ऋण संकट से मिस्र को उबारेगा आईएमएफ

ऋण संकट से मिस्र को उबारेगा आईएमएफ

ऋण संकट से मिस्र को उबारेगा आईएमएफवाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लगार्ड ने मिस्र के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी को काहिरा के ऋण संकट में मदद करने का आश्वासन दिया है।

प्रवक्ता ने कहा कि लगार्ड ने गुरुवार को मोरसी के राष्ट्रपति बनने पर उन्हें फोन करके बधाई दी और कहा उनका चुनाव मिस्र में होने वाले परिवर्तन के लिये एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है। उसने आगे कहा, ‘दोनों नेताओं ने मिस्र की आर्थिक व्यवस्था पर चर्चा की और आने वाले समय में आईएमएफ द्वारा की जा सकने वाली मदद के बारे में बात भी की।’ लगार्ड ने दोहराया, ‘आईएमएफ मिस्र की सहायता करने को तैयार है और भविष्य में वे मिलकर साथ काम करने की आशा करते हैं।’

पिछले वर्ष से ही आईएमएफ मिस्र की अंतरिम सरकार के साथ वहां की आर्थिक समस्या को दूर करने, अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली के पुनर्गठन के लिये 32 करोड़ अमेरिकी डा़लर का कर्ज देने के बारे में विचार विमर्श करता रहा है। बहरहाल, इस कर्ज कार्यक्रम को निश्चित करने के लिये एक स्थायी सरकार की आवश्यकता है और अप्रैल में आईएमएफ ने जोर देकर कहा था कि देश के सभी हिस्सों में महत्वपूर्ण संरचनात्मक सुधारों के लिये एक व्यापक कार्यक्रम की जरूरत होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 30, 2012, 12:11

comments powered by Disqus