Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 16:29
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी का विनेवेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह विनिवेश प्राथमिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से किया जाएगा। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने यहां हुई अपनी एक बैठक में यह फैसला लिया।
सरकार की अभी कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी शेयर पूंजी 120.50 करोड़ रुपये है। मंत्रिमंडलीय समिति ने एक बयान में कहा कि खुदरा निवेशकों को इश्यू मूल्य पर पांच फीसदी छूट दी जाएगी। कम्पनी के ऐसे योग्य कर्मचारियों को भी इतनी ही छूट दी जाएगी, जो आरक्षित शेयरों के लिए आवेदन करेंगे। एचएएल ए-श्रेणी की सूचीबद्ध नवरत्न कम्पनी है। और रक्षा मंत्रालय के तहत आती है।
कंपनी लड़ाकू विमान, प्रशिक्षण विमान और परिवहन विमान के विकास और डिजाइन से सम्बंधित काम करती है। कम्पनी हेलीकॉप्टर का भी निर्माण करती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 16:29