एनटीपीसी ने 18,346 करोड़ निवेश की मंजूरी दी - Zee News हिंदी

एनटीपीसी ने 18,346 करोड़ निवेश की मंजूरी दी






नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने गुरुवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने दो बिजली परियोजनाओं में 18,346.59 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

 

एनटीपीसी ने नियामकीय सूचना में बताया है कि वह कुडगी सुपर ताप बिजली परियोजना (कर्नाटक) में 15,166.19 करोड़ रुपये निवेश करेगी। प्रस्तावित परियोजना में 800. 800 मेगावाट की तीन इकाइयां होंगी।
इस परियोजना के लिए पर्यावरण व वन मंत्रालय की मंजूरी अभी ली जानी है।

 

देश की यह सबसे बड़ी बिजली कंपनी इसके अलावा विध्यांचल सुपर ताप बिजली परियोजना (मध्यप्रदेश) के पांचवें चरण के लिए 3,180 करोड़ रुपये निवेश करेगी। यह चरण 500 मेगावाट का होगा।

 

कंपनी का कहना है कि कंपनी निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में इन दो निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। एनटीपीसी की संस्थापित क्षमता फिलहाल 36,014 मेगावाट की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 21:07

comments powered by Disqus