Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 10:55

सैन फ्रांसिस्को : एप्पल ने कम्प्यूटर उत्पाद की श्रेणी में नया नोटबुक और डेस्कटॉप मंगलवार को बाजार में उतारा। कैलिफोर्निया के सैन जोस में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एप्पल ने उच्च क्षमता वाले रेटिना स्क्रीन के साथ 13 इंच का `मैकबुक प्रो` नोटबुक जारी किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कम्पनी के प्रबंधक के हवाले से जानकारी दी कि यह नोटबुक अपने पहले संस्करण से ज्यादा हल्की और पतली है। इसकी कीमत 1,699 डॉलर से शुरू होगी।
इसके अलावा कंपनी ने नया `आईमैक` डेस्कटॉप कम्प्यूटर और `मैक मिनी` का नया संस्करण भी जारी किया है। यह नया `आईमैक` 5 मिमी पतला है जो कि 21.5 और 27 इंच में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमश: 1,299 डॉलर और 1,999 है। 21.5 इंच वाला आईमैक नवंबर और 27 इंच वाला मॉडल दिसंबर से बाजार में उपलब्ध होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 10:54