Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 10:55
एप्पल ने कम्प्यूटर उत्पाद की श्रेणी में नया नोटबुक और डेस्कटॉप मंगलवार को बाजार में उतारा। कैलिफोर्निया के सैन जोस में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एप्पल ने उच्च क्षमता वाले रेटिना स्क्रीन के साथ 13 इंच का `मैकबुक प्रो` नोटबुक जारी किया।