Last Updated: Friday, May 10, 2013, 23:50
नई दिल्ली : एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी सभी घरेलू उड़ानों की इकनामी श्रेणी में मुफ्त सामान भत्ता (एफबीए) को 13 मई से पांच किलो कम कर रही है। इस श्रेणी में 15 किलो से अधिक सामान ले जाने पर यात्री को 250 रुपए प्रति किलो (अतिरिक्त) के हिसाब से शुल्क देना होगा।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि घरेलू क्षेत्र में इकनामी श्रेणी के चार शीर्ष किराया स्तरों के लिए एफबीए 20 किलो जबकि बाकी अन्य के लिए 15 किलो रहेगा।
हालांकि बिजनेस श्रेणी के लिए एफबीए 35 किलो पर अपरिवर्तित रहेगा। यह बदलाव 13 मई या उसके बाद की टिकटों पर लागू होगा।
सार्वजनिक क्षेत्र की इस विमानन कंपनी ने निशुल्क सामान के लिये तय वजन से अधिक प्रत्येक एक किलो पर 250 रपये की दर से शुल्क लगाने का फैसला किया है।
निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने कल ही निशुल्क सामान की सीमा कम करके 15 किलो कर दी थी। इंडिगो ने शुर की दो पंक्तियों, आपात निर्गम क्षेत्र, खिड़की वाली सीट चुनने पर प्रीमियम वसूलने का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 23:50