Last Updated: Friday, May 10, 2013, 23:50
एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी सभी घरेलू उड़ानों की इकनामी श्रेणी में मुफ्त सामान भत्ता (एफबीए) को 13 मई से पांच किलो कम कर रही है। इस श्रेणी में 15 किलो से अधिक सामान ले जाने पर यात्री को 250 रुपए प्रति किलो (अतिरिक्त) के हिसाब से शुल्क देना होगा।