एशियाई कारोबार में तेल की कीमत बढ़ी

एशियाई कारोबार में तेल की कीमत बढ़ी

सिंगापुर: लीबिया में अमेरिकी राजदूत की हत्या से पैदा तनाव और जर्मन अदालत के यूरोक्षेत्र को राहत पैकेज से जुड़े फैसले के कारण आज एशियाई कारोबार में तेल की कीमत बढ़ी।

विश्लेषकों ने कहा कि हालांकि अमेरिका में तेल भंडार बढ़ने के बीच पेट्रोलियम की मांग कम होने के कारण तेल की तेजी पर लगाम लगी।

अक्तूबर की डिलीवरी के लिए लाईट स्वीट क्रूड का न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध आज सुबह आठ सेंट बढ़कर 97.09 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि इसी महीने के लिए बेंट्र नार्थ सी क्रूड की कीमत 12 सेंट बढ़कर 116.08 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 09:57

comments powered by Disqus