Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 07:30
सिंगापुर : पश्चिमी देशों और ईरान के बीच जारी तनाव की वजह से एशियाई तेल बाजार में आज कच्चे तेल के दामों में तेजी देखी गई। न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में फरवरी डिलेवरी के लिए वेस्ट टेक्सास इंटरमेडिएट क्रूड का भाव 89 सेंट बढ़कर 99.59 डॉलर हो गया। इसी तरह मार्च डिलेवरी के लिए ब्रेंट नार्थ सी कच्चे तेल का भाव 37 सेंट बढ़कर 111.71 डॉलर हो गया।
सिंगापुर स्थित पुरवीन एंड ग्रेट्ज में अंतरराष्ट्रीय उर्जा परामर्शदाता विक्टर शुम ने कहा, ‘यूरोपीय संघ द्वारा ईरान पर प्रतिबंध से तेल के दामों में तेजी देखी जा रही है।’ यूरोपीय संघ के सदस्य देश प्रतिबंध की अवधि निर्धारित करने और नए प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार विमर्श करने के लिए 23 जनवरी को बैठक करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 13:00