एशियाई बाजार में फिर उछला कच्चा तेल - Zee News हिंदी

एशियाई बाजार में फिर उछला कच्चा तेल

सिंगापुर : एशियाई बाजार में तेल की कीमत उछलकर गुरुवार को करीब 92 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई। यूरोपीय नेताओं के बीच यूनान के ऋण संकट को समाप्त करने पर बनी सहमति के बाद मूल्य में यह उछाल आया है।

 

न्यूयॉर्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में दिसंबर की डिलीवरी के लिए कच्चे तेल का भाव 1.60 डॉलर चढ़कर 91.80 बैरल हो गया। बुधवार को यह कीमत 90.20 डॉलर बैरल पर बंद हुआ था।

 

विशेषज्ञों के अनुसार यूरोपीय नेताओं के बीच यूनान के ऋण संकट को समाप्त करने लिए योजना पर बनी सहमति के बाद कीमत में तेजी आई है। यूरोपीय संघ के अध्यक्ष हर्मन वान रोमपुई ने कहा कि नीति निर्माता समझौते पर सहमत हुए हैं जिसके तहत यूनान के ऋण बोझ को कम कर 2020 तक सकल घरेलू उत्पाद के 120 प्रतिशत के स्तर पर लाया जाएगा। योजना के तहत बैंक यूनान के बांड पर 50 प्रतिशत का नुकसान सहेंगे।

 

वान रोमपुई ने यह भी कहा कि यूरो जोन और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष मिलकर यूनान को और 100 अरब यूरो राशि उपलब्ध कराएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 27, 2011, 16:26

comments powered by Disqus