एसएंडपी ने इटली के 15 बैंकों की रेटिंग घटाई

एसएंडपी ने इटली के 15 बैंकों की रेटिंग घटाई

न्यूयार्क : प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने इटली के 15 बैंकों की रेटिंग घटा दी है और इसके लिए इटली में पहले के अनुमान से ज्यादा गहरी और लम्बी मंदी की सम्भावना को कारण बताया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रेटिंग एजेंसी ने कहा कि रेटिंग घटाने से हमारी इस सोच का पता चलता है कि इटली की अर्थव्यवस्था और इसके बैंकों के सामने कर्ज को जोखिम पहले अधिक बढ़ गया है।

एसएंडपी ने एक बयान में कहा, इटली अनुमान से अधिक गहरी और दीर्घकालिक मंदी झेल रहा है। इसलिए हमारा अनुमान है कि बैंकों के सामने कर्ज के नुकसान का जोखिम बढ़ गया है।

रेटिंग एजेंसी का मानना है कि अधिक गहरी मंदी के कारण इटली के बैंकों का संकट ग्रस्त कर्ज 2012 और 2013 में बढ़ सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 16:05

comments powered by Disqus