Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 14:38
एथेंस : वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने मंगलवार को ग्रीस की साख रेटिंग बढ़ाकर स्थिर परिदृश्य के साथ `बी-` कर दी। एजेंसी ने पहले देश का `सेलेक्टिव डिफॉल्ट` की रेटिंग दी थी। सेलेक्टिव डिफॉल्ट से मतलब यह है कि देश अपनी कुछ देनदारी को पूरा करने में विफल रह सकता है, लेकिन दूसरी देनदारियों को समय पर पूरा करता रह सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ग्रीस की लघु अवधि रेटिंग को बढ़ाकर `बी` कर दिया गया जबकि दीर्घावधि रेटिंग को बढ़ाकर `बी-` किया गया। इसका कारण यह बताया गया कि ग्रीस की सरकार आर्थिक संकट से बाहर निकलने के लिए वित्तीय और ढांचागत सुधार करना चाहती है। रेटिंग एजेंसी ने रेटिंग बढ़ाए जाने का कारण यह भी बताया कि यूरोपीय आर्थिक और मौद्रिक संघ के सदस्य ग्रीस की सदस्यता बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 14:38