ऐतिहासिक छंटनी के मूड में है एचपी - Zee News हिंदी

ऐतिहासिक छंटनी के मूड में है एचपी

लंदन : कंप्यूटर कंपनी हेवलेट पैकर्ड (एचपी) की योजना आने वाली महीनों में 30,000 नौकरियां समाप्त करने की है। यह अमेरिका में कंपनियों के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी होगी।

 

फिनांशियल टाइम्स की रपट के अनुसार, अभी संख्या पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है पर आने वाले महीनों में एचपी के 3,20,000 कर्मचारियों में से 25,000-30,000 कर्मचारियों को हटाया जा सकता है। जानकार सूत्रों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि इस छंटनी का कुछ हिस्सा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के जरिए प्रभावी होगा।

 

रपट में कहा गया है कि प्रस्तावित कटौती का सबसे अधिक प्रभाव एचपी के सेवा प्रभाव पर पड़ेगा। यह प्रभाग एसेंचर और आईबीएम जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के सेवा प्रभागों की रफ्तार से नहीं चल पा रहा है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच एचपी के मुख्य कार्याधिकारी मेग व्हिटमन कंपनी की आय बढाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 18:49

comments powered by Disqus