‘ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों के खाते बंद करें बैंक’

‘ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों के खाते बंद करें बैंक’

मुंबई : रिजर्व बैंक ने आज वाणिज्यिक बैंकों को उन ग्राहकों के खाते बंद करने को कहा है जो ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि जब और जैसे ही किसी बैंक को उसके क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग ग्राहक द्वारा किसी प्रतिबंधित लेनदेन का पता चलता है, अमुक बैंक तत्काल ऐसे ग्राहक का कार्ड बंद करे या उसके खाते को बंद करे।

आरबीआई ने कहा कि यह देखने में आया है कि संबद्ध बैंक उक्त लेनदेन के मामले में उपाय करने में विफल रहे हैं। रिजर्व बैंक चूक करने वाले बैंक के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 00:15

comments powered by Disqus