Last Updated: Friday, October 19, 2012, 14:29
शिलांग : मेघालय ने केंद्रीय कोयला मंत्रालय की चेतावनी के बाद नई ताप विद्युत परियोजना के लिए ओडिशा स्थित अपने कोयला ब्लॉक में खनन शुरू करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्रालय ने पांच साल पहले मेघालय को आवंटित कोयला ब्लॉक में अब तक खनन शुरू नहीं किए जाने पर राज्य को आवंटन रद्द करने की चेतावनी दी थी।
मेघालय के विद्युत मंत्री अबु ताहिर मंडल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने ओडिशा में मंदाकिनी-बी कोयला ब्लॉक से खनित कोयले के आधार पर स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों के साथ मिलकर 1,320 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना विकसित करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसमें दो विद्युत संयंत्र होंगे।
केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने राज्य सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि अब तक ओडिशा स्थित खान में खनन क्यों नहीं शुरू किया गया?
मंडल ने कहा कि मेघालय खनिज विकास निगम (एमएमडीसी) कोयले का खनन करेगा और मेघालय ऊर्जा निगम के नाम से विद्युत खरीद के समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
दो ऊर्जा संयंत्रों के लिए भूमि के सवाल पर मंडल ने कहा, कोशिश की जाएगी कि यह खान से 100 किलोमीटर के दायरे में हो, ताकि परिवहन की ऊंची लागत से बचा जा सके।
केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने जुलाई 2007 में असम, मेघालय, तमिलनाडु तथा ओडिशा को मंदाकिनी-बी कोयला ब्लॉक आवंटित किए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 14:29