ओडिशा-पोस्को इस्पात संयंत्र पर सहमत - Zee News हिंदी

ओडिशा-पोस्को इस्पात संयंत्र पर सहमत

 

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार तथा पोस्को इंडिया ने पारादीप के निकट 80 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता का कारखाना लगाने पर बुधवार को सहमति जता दी। इससे पहले कंपनी की 1.2 करोड़ टन क्षमता का कारखाना लगाने की योजना थी।

 

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा पोस्को इंडिया के चेयरमैन वाई डब्यू यून के बीच लगभग 90 मिनट की बैठक में यह फैसला किया गया। पोस्को की परियोजना सात साल से अधर में है। यून ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार से 80 लाख टन के कारखाने के लिए 2,700 एकड़ से अधिक जमीन मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी को अब तक केवल 500 एकड़ जमीन मिली है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 23:18

comments powered by Disqus