Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 05:24
मुंबई: मजबूत बाजार के बीच देश की नौ सबसे अधिक मूल्यांकन कंपनियों ने पिछले सप्ताह अपने बाजार पूंजीकरण में 88,556 करोड़ रुपए जोड़े और आरआईएल इनमें सबसे आगे रही।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण बंबई स्टाक एक्सचेंज में शुक्रवार तक हुए कारोबार में 21,397 करोड़ रुपए बढ़कर 2,83,810 करोड़ रुपए हो गया। पिछले सप्ताह कंपनी के शेयर में 8.15 की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
इसी तरह सरकारी कंपनी ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण भी 1,883 करोड़ रुपए बढ़कर 2,23,132 करोड़ रुपए हो गया।
साफ्टवेयर कंपनी टीसीएस और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 30,436 करोड़ रुपए बढ़ा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 2,22,046 करोड़ रुपए है जबकि इन्फोसिस का कुल पूंजीकरण यह 1,57,598 करोड़ रुपए हो गया। इन्फोसिस ने 12 अक्तूबर को घोषित वित्तीय नतीजे में कहा था कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान उसका कुल संचयी मुनाफा 9.72 फीसद बढ़कर 1,906 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2010-11 की सितंबर तिमाही में 1,737 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि इन्फोसिस का नतीजा उम्मीद से बेहतर रहा।
इधर दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 1,45,730 करोड़ रुपए हो गया और बिजली कंपनी एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 5,277 करोड़ रुपए बढ़कर 1,42,646 करोड़ रुपए हो गया। इधर प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,586 करोड़ रुपए बढ़कर 1,59,424 करोड़ रुपए हो गया।
सरकारी ऋदाता एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 8,296 करोड़ रुपए बढ़कर 1,19,538 करोड़ रुपए हो गया जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,687 करेाड़ रुपए बढ़कर 1,10,737 करोड़ रुपए हो गया। इधर कोल इंडिया का पूंजीकरण 9,443 करेाड़ रुपए बढ़कर 2,03,576 करोड़ रुपए हो गया।
आरआईएल इस सूची में अव्वल नंबर पर बरकरार रहा और ओएनजीसी का स्थान दूसरा रहा। टीसीएस, सीआईएल को पछाड़ कर तीसरी बेहतरीन कंपनी बना। कोल इंडिया चौथे नंबर पर रहा जिसके बाद आईटीसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक का स्थान है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 13:02