Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 16:43
नई दिल्ली : एशियाई कारोबार में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से कच्चा तेल की कीमत आज 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,746 रुपए प्रति बैरल रह गई।
एमसीएक्स में कच्चा तेल के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत पांच रुपए अथवा 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,746 रुपए प्रति बैरल रह गई जिसमें 9,928 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार कच्चा तेल के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत चार रुपये अथवा 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,789 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 596 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चा तेल की वायदा कीमतों में गिरावट का मूल कारण एशियाई कारोबार में कमजोरी के रुख का होना था। इस बीच न्यूयॉर्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में कच्चा तेल के जुलाई में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 12 सेन्ट की गिरावट के साथ 83.91 डॉलर प्रति बैरल रह गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 16:43