Last Updated: Friday, March 9, 2012, 17:39
नई दिल्ली : सरकार कपास निर्यात से प्रतिबंध जल्द हटा सकती है हालांकि, प्रतिबंध आदेश की समीक्षा के लिए आज हुई मंत्री समूह की बैठक बेनतीजा रही। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा कपास निर्यात प्रतिबंधित किए जाने के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह की बैठक के बाद कहा, ‘बैठक बेनतीजा रही, इस पर और बातचीत की जरूरत है। कल फिर बैठक हो सकती है।’ हालांकि, वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा कि हम कपास निर्यात से प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहे हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने 5 मार्च को कपास निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। कृषि मंत्री शरद पवार ने फैसले का विरोध करते हुए कहा था कि उनसे इस बारे में नहीं पूछा गया। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अगुवाई वाले मंत्री समूह की बैठक में कृषि मंत्री शरद पवार और आनंद शर्मा भी शामिल हुए। शर्मा के पास कपड़ा मंत्रालय का प्रभार भी है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निर्देश पर बुलाई गई यह बैठक दो घंटे चली। प्रधानमंत्री ने 7 मार्च को जीओएम को इस फैसले की तत्काल समीक्षा को कहा था। इससे पहले पिछले सप्ताह कपड़ा मंत्रालय ने कहा था कि यह प्रतिबंध घरेलू खपत के रुख और घरेलू उपलब्धता में कमी को देखते हुए उठाया गया है। कपास निर्यात पर प्रतिबंध के बारे में मंत्रालय ने कहा था कि देश से पहले ही निर्यात के लिए उपलब्ध बकाया स्टॉक से ज्यादा 10 लाख गांठ कपास का निर्यात किया जा चुका है। इससे घरेलू उपलब्धता घट गई है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 23:09