कमजोर औद्योगिक उत्पादन से सेंसेक्स 102 अंक लुढ़का

कमजोर औद्योगिक उत्पादन से सेंसेक्स 102 अंक लुढ़का

कमजोर औद्योगिक उत्पादन से सेंसेक्स 102 अंक लुढ़का मुंबई : औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर कम रहने और खुदरा मुद्रास्फीति में उम्मीद से कम गिरावट से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 102 अंक की गिरावट के साथ लगभग दो माह के निचले स्तर 19,041.13 अंक पर आ गया। शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे दिन जारी रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली से भी बाजार पर दबाव बना। कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कुछ सुधार से हालांकि बाजार धारणा को कुछ समर्थन मिला।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रख के साथ खुलने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार से कारोबार के दौरान 19,143.13 अंक के उच्च स्तर तक चला गया। हालांकि, बाजार इस स्तर पर टिका नहीं रह सका और अंत में 101.87 अंक या 0.53 प्रतिशत के नुकसान से 19,041.13 अंक पर बंद हुआ। यह इसका 18 अप्रैल के बाद निचला स्तर है। सेंसेक्स में कल 298.07 अंक की गिरावट आई थी।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 28.60 अंक या 0.49 प्रतिशत के नुकसान से 5,760.20 अंक पर आ गया। एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 85.75 अंक या 0.75 प्रतिशत गिरकर 11,281.59 अंक रह गया।

टिकाउ उपभोक्ता सामान, धातु, आईटी, एफएमसीजी तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही, जबकि फार्मा और रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली देखने को मिली। नोमूरा ने कहा है कि अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर उम्मीद से कम यानी 2 प्रतिशत रही। वहीं खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट भी उम्मीद से कम रही।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 नुकसान में रहे। सबसे ज्यादा 3.03 प्रतिशत की गिरावट टाटा पावर में आई। कोल इंडिया के शेयर में 2.69 प्रतिशत तथा टाटा स्टील में 2.61 प्रतिशत की गिरावट आई।

रुपये के सुधरकर 57 प्रति डॉलर के स्तर पर आने से सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। इन्फोसिस का शेयर 2.02 प्रतिशत लुढ़क गया, जबकि टीसीएस में 2.06 फीसदी की गिरावट आई। रिजर्व बैंक द्वारा 17 जून को मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद घटने से बैंकों के शेयरों में गिरावट आई। सेंसेक्स से अलग टाटा कॉफी का शेयर 20 प्रतिशत लुढ़क गया। टाटा टेलीसर्विसेज में 19.74 प्रतिशत और टाइटन इंडस्ट्रीज में 13.32 प्रतिशत की गिरावट आई।

बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, महंगाई के आंकड़े शुक्रवार को आ रहे हैं और आगे चलकर रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बाजार का रख तय करेगी। हालांकि, बाजार बंद होने के बाद वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की रेटिंग को नकारात्मक से स्थिर कर दिया।

एशियाई बाजारों में गिरावट का रख रहा। जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के बाजार 0.21 से 0.56 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए। चीन, हांगकांग और ताइवान के बाजार छुट्टियों की वजह से बंद रहे। शुरआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा पावर का शेयर 3.03 प्रतिशत लुढ़का। कोल इंडिया में 2.69 प्रतिशत, टाटा स्टील में 2.61 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प में 2.37 प्रतिशत, हिंडाल्को मं 2.27 प्रतिशत, बजाज आटो में 2.19 प्रतिशत, टीसीएस में 2.06 प्रतिशत, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 2 प्रतिशत, इन्फोसिस में 2.02 प्रतिशत, एचडीएफसी में 1.27 प्रतिशत, भेल में 1.24 प्रतिशत तथा आईटीसी में 0.97 प्रतिशत की गिरावट आई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 18:02

comments powered by Disqus