कमजोर रुख के चलते सोना 125 रुपए लुढ़का| Gold

कमजोर रुख के चलते सोना 125 रुपए लुढ़का

कमजोर रुख के चलते सोना 125 रुपए लुढ़का नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच सुस्त स्थानीय मांग के कारण स्टाकिस्टों की सतत बिकवाली से राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को सोने की कीमत 125 रुपये की गिरावट के साथ 27,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की ओर कमजोर उठाव के कारण चांदी की कीमत भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 45,800 रुपये प्रति किग्रा रह गई।

कमजोर वैश्विक रुख के बीच सुस्त मांग के कारण स्टाकिस्टों की सतत बिकवाली के कारोबारी धारणा में मंदी छा गई। डालर की मजबूती ने वैकल्पिक निवेश के लिए बहुमूल्य धातुओं की मांग को समाप्त कर दिया।

न्यूयार्क में सोने की कीमत 10.40 डालर की गिरावट के साथ 1,448.10 डालर प्रति औंस रह गई।

घरेलू मोर्चे पर सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 125.125 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,700 रुपये और 27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। कल इसमें 25 रुपये की गिरावट आई थी। गिन्नी के भाव भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 23,900 रुपये प्रति आठ ग्राम रह गई।

कमजोरी के आम रुख के अनुरूप चांदी तैयार की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 45,800 रुपये प्रति किग्रा रह गई जबकि छिटपुट सटोरिया लिवाली से साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 90 रुपये की तेजी के साथ 45,240 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

दूसरी तरफ चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 75,000 और बिकवाल 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 11, 2013, 18:50

comments powered by Disqus