Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 22:36
.jpg)
नई दिल्ली : विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के मद्देजनर स्थानीय स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली से राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना और चांदी की कीमतें औंधे मुंह गिरीं। सोना 400 रुपये टूट कर 28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं कमजोर उठान भी 1,500 रुपये लुढ़ककर 43,100 रुपये प्रति किग्रा रह गई।
बाजार के जानकारों ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार को देखते हुए फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन एस बर्नांके द्वारा वहां कर्ज सस्ता करने की नीति में आगे इसी वर्ष बदलाव करने के संकेत के बाद सोना ढाई वषरे से भी अधिक के निम्न स्तर पर चला गया जिससे कारोबारी धारणा कमजोर हुई।
इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट से आयात महंगा होने के कारण स्थानीय बाजार में सोने चांदी में गिरावट कुछ थम गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज कारोबार के दौरान 130 पैसे टूट कर 60 रुपये प्रति डॉलर तक गिर गया था। बाद में स्थानीय मुद्रा थोड़ी सुधरी। विदेशी विनिमय बाजार में कल रुपया 58.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
वैश्विक सर्राफा बाजार को प्रभावित करने वाले लंदन बाजार में सोने की कीमत 3.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,304.75 डालर प्रति औंस पर आ गयी। 30 सितंबर 2010 के बाद सोने की यह निम्नतम दर है। चांदी की कीमतें 6.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20.08 डालर प्रति औंस रह गई जो 14 सितंबर 2010 के बाद का सबसे निम्न स्तर है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 22:36