Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 12:56
नई दिल्ली : सरकार ने ऋण संगट से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस और एयर इंडिया द्वारा बकाया सेवाकर का आंशिक भुगतान कर दिए जाने के बाद दोनों कंपनियों के बैंक खातों से रोक हटा ली।
वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, किंगफिशर और एयर इंडिया सेवा कर बकाए का आंशिक भुगतान कर दिया है इसके बाद विभाग (केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड) ने उनके खातों पर लगी रोक हटा ली। सूत्रों ने बताया कि खातों पर लगी रोक मंगलवार को हटा ली गई थी।
किंगफिशर ने लिखित हलफनामा दिया था कि वह 31 मार्च 2012 तक बकाया सेवा कर का भुगतान कर देगी।
विजय माल्या द्वारा प्रवर्तित विमानन कंपनी ने नवंबर महीने में सेवा कर बकाए के तौर पर करीब नौ करोड़ रुपए का भुगतान किया जबकि सरकारी कंपनी एयर इंडिया ने आठ करोड़ रुपए का भुगतान किया।
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने इस महीने की शुरुआत में किंगफिशर एयरलाइंस के 10 खातों और एयर इंडिया के 11 खातों पर रोक लगा दी थी। एयरलाइंस कंपनियों द्वारा कथित तौर पर सेवाकर का भुगतान नहीं किए जाने के कारण यह कदम उठाया गया हालांकि, वह यात्रियों से सेवा कर की वसूली कर रही थी।
सोमवार को किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या ने सीबीईसी अध्यक्ष एस के गोयल से मुलाकात की और विमानन कंपनी के बैंक खातों पर लगी रोक हटाने का आग्रह किया। समझा जाता है कि विभाग ने उनसे कम से कम नवंबर महीने का सेवाकर अदा करने को कहा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 20:28