Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 19:50
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की समुद्र के भीतर की मल्टी फाइबर केबल में कट की वजह से इंटरनेट क्षमता में 21 फीसद की कमी आई है। यह केबल प्रणाली देश को दुनिया के कई हिस्सों से जोड़ती है।
बीएसएनएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तीन प्रमुख केबल के कई जगह से कटने की वजह से अंतरराष्ट्रीय गेटवे संपर्क पर असर पड़ा है।
कंपनी ने कहा कि सी-मी-वी-4, आईएमईडब्ल्यूई तथा ईआईजी केबल प्रणाली इससे प्रभावित हुई है। इस बाधा की वजह से बीएसएनएल की कुल अंतरराष्ट्रीय बैंडविद्थ में 21 प्रतिशत की कमी आई है।
समुद्र के अंदर लगे इन केबल से इंटरनेट और अन्य दूरसंचार सेवाओं का संचालन होता है। इसमें किसी तरह की बाधा आने पर इंटरनेट की गति के अलावा दूरसंचार सेवाओं की आवाज की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 19:50