केयर्न के तेल ब्‍लॉक से उत्पादन को मंजूरी - Zee News हिंदी

केयर्न के तेल ब्‍लॉक से उत्पादन को मंजूरी



नई दिल्ली : सरकारी कंपनी ओएनजीसी और पेट्रोलियम मंत्रालय की तकनीकी शाखा हाईड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) ने राजस्थान ब्लाक के दूसरे सबसे बड़े तेल क्षेत्र भाग्यम से उत्पादन शुरू करने को मंजूरी दे दी।

 

इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने कहा कि केयर्न अगले महीने किसी समय 20,000 से 25,000 बैरल प्रति दिन के आधार पर उत्पादन शुरू करेगी और यह अप्रैल तक 40,000 बैरल प्रति दिन के उच्चतम उत्पादन स्तर पर पहुंचेगा। उल्लेखनीय है कि लंदन स्थित खनन समूह वेदांत ने हाल ही में केयर्न का अधिग्रहण किया है।

 

सूत्रों ने कहा कि उत्पादन योजना को समर्थन देने वाले तीसरे पक्ष का प्रमाणपत्र में कुछ देरी से प्राप्त हुआ जिसके बाद ओएनजीसी ने उत्पादन शुरू करने की मंजूरी दी। ओएनजीसी क्षेत्र में 30 प्रतिशत हिस्सेदार है। इससे पहले डीजीएच ने उत्पादन योजना को मंजूरी दी थी। महानिदेशालय ने कहा कि वित्त वर्ष 2012 की उत्पादन दर, कार्यक्रम और भाग्यम क्षेत्र के लिए बजट को अब मंजूरी के लिए ब्लाक निगरानी समिति के सामने रखा जाएगा।

 

इसके लिए प्रबंधन समिति की मंजूरी सात से दस दिन में मिलने की उम्मीद है जिसक बाद केयर्न भाग्यम से उत्पादन शुरू करने पर विचार करेगा। फिलहाल मंगला जो थार मरूस्थल ब्लाक के 18 तेल खोज में से सबसे बड़ा है, से 1,25,000 बैरल प्रति दिन उत्पादन हो रहा है लेकिन प्रबंधन समिति की मंजूरी के कुछ ही दिनों में उत्पादन बढ़कर 1,50,000 बैरल प्रति दिन हो जाएगा। इसी प्रकार भाग्यम से भी कच्चे तेल का उत्पादन प्रतिदिन 60 हजार बैरल तक बढ सकता है। इससे राजस्थान के इस तेल क्षेत्र से कुल मिलाकर प्रतिदिन 1,75,000 बैरल उत्पादन हो सकेगा।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 16:56

comments powered by Disqus