गिरावट के बाद सोना चमका, चांदी में गिरावट

गिरावट के बाद सोना चमका, चांदी में गिरावट

गिरावट के बाद सोना चमका, चांदी में गिरावटनई दिल्ली : तीन दिन की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 30450 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए, जबकि चांदी में लगातार चौथे दिन 925 रुपये की गिरावट के साथ 52975 रुपये किलो रहे।

बाजार सूत्रों के अनुसार यूरोपीय संकट गहराने से वैश्विक बाजार में सोने की मांग बढ़ी । जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।

न्यूयार्क में सोने के भाव 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1566.90 डॉलर प्रति औंस हो गए।

औद्योगिक इकाइयों ओर सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पडने से चांदी में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध ओर 99.5 शुद्ध के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30450 रुपये ओर 30250 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए

बिकवाली दबाव के चलते चांदी तैयार के भाव 925 रुपये की गिरावट के साथ 52975 रुपये किलो बंद हुए। जबकि सटोरिया लिवाली के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 700 रुपये चढ़कर 53800 रुपये किलो बंद हुए। (एजेंसी)


First Published: Saturday, June 23, 2012, 17:58

comments powered by Disqus