गूगल हैंगआउट पर सवालों के जवाब देंगे चिदंबरम

गूगल हैंगआउट पर सवालों के जवाब देंगे चिदंबरम

गूगल हैंगआउट पर सवालों के जवाब देंगे चिदंबरमनई दिल्ली : अगर बजट 2013-14 को लेकर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप इसे सीधे वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से पूछ सकते हैं। चिदंबरम सोमवार को गूगल हैंगआउट पर सभी सवालों का जवाब देंगे। गूगल हैंगआउट एक आनलाइन वीडियो चैट सुविधा है जहां एक साथ कई लोग सवाल-जवाब कर सकते हैं।

यह पहली बार होगा जब वित्त मंत्री बजट पर लोगों की जिज्ञासा शांत करने के लिए गूगल हैंगआउट का उपयोग करेंगे। वित्त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, चिदंबरम बजट 2013-14 पर सोमवार रात 8 बजे लोगों के सवालों का जवाब देंगे।

चिदंबरम के साथ चुनिंदा लोगों का एक पैनल होगा जिसमें जेपी मार्गन के वरिष्ठ अर्थशास्त्री जहांगीर अजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा और गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित सहगल शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड, मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गूगल हैंगआउट पर लोगों से बातचीत कर चुके हैं।

मोदी ने अपने चुनाव अभियान के दौरान मतदाताओं से जुड़ने के लिए 31 अगस्त, 2012 को गूगल हैंगआउट का उपयोग किया था।

इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोग यूट्यूब चैनल पर टिप्पणी के जरिए एक वीडियो अपलोड कर अपने सवाल जमा कर सकते हैं। साथ ही वे गूगल इंडिया पेज के जरिए सवाल डाल सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 17:54

comments powered by Disqus