Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 17:54
अगर बजट 2013-14 को लेकर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप इसे सीधे वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से पूछ सकते हैं। चिदंबरम सोमवार को गूगल हैंगआउट पर सभी सवालों का जवाब देंगे। गूगल हैंगआउट एक आनलाइन वीडियो चैट सुविधा है जहां एक साथ कई लोग सवाल-जवाब कर सकते हैं।