Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 15:09
नई दिल्ली : बिजली परियोजनाओं को गैस आवंटन के मामले में उर्वरक उद्योग के बराबर प्राथमिकता दिए जाने पर बल देते हुए हुए बिजली मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि वह इस संबंध में उच्चस्तरीय अंतर-मंत्रालयीय समिति (आईएमजी) की बैठक चाह रहे हैं।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं गैस आवंटन की प्राथमिकता में बदलाव की चर्चा के लिए रक्षा मंत्री ए के एंटनी से समय मांग रहा हूं।’ बिजली मंत्रालय गैस आवंटन के मामले में बिजली परियोजनाओं को उर्वरक इकाइयों के बराबर प्राथमिकता देने की मांग कर रहा है।
फिलहाल गैस आधारित उर्वरक संयंत्रों को प्राकृतिक गैस के आवंटन के मामले में प्राथमिकता दी जाती है। उसके बाद एलपीजी इकाइयों का स्थान है जबकि गैस से चलने वाले बिजली संयंत्र तीसरे नंबर पर आते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 15:09