गैस मूल्य 10 डालर प्रति इकाई हो: रिलायंस

गैस मूल्य 10 डालर प्रति इकाई हो: रिलायंस

नई दिल्ली : प्राकृतिक गैस के लिए बाजार आधारित मूल्य के लिए दबाव बनाते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि उसे एक बड़ा गैस भंडार मिला है, लेकिन इसके विकास और उत्पादन के लिए 10 डालर प्रति इकाई से अधिक के मूल्य की जरूरत है।

रंगराजन समिति को भेजे 18 पृष्ठ के पत्र में रिलायंस ने कहा है कि बाजार आधारित मूल्य से उसे भारी मात्रा में मौजूद घरेलू संसाधन के उत्पादन में प्रोत्साहन मिल सकता है। यह संसाधन या तो छोटे से पूलों में है या फिर ऐसे गहरे समुद्र में जो प्रौद्योगिकी की दृष्टि से काफी चुनौतीपूर्ण है। इसमें कहा गया है, ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी के पास खोजा गया करीब 5,500 अरब घन मीटर का गैस संसाधन है जिसे निकालने के लिए बड़ी जोखिम पूर्ण पूंजी की जरूरत है। ज्यादातर ऐसे खोजों के लिए 10 डालर प्रति एमबीटीयू से अधिक के बाजार मूल्य की जरूरत है।’

बंगाल की खाड़ी में उत्पादित गैस के लिए फिलहाल उसे 4.2 डालर प्रति एमएमबीटीयू का मूल्य प्राप्त हो रहा है। यह केयर्न इंडिया को उसके बगल के रावा सैटेलाइट क्षेत्र और ब्रिटेन के बीजी समूह द्वारा संचालित पन्ना-मुक्ता तथा ताप्ति क्षेत्रों से मिलने वाले मूल्य से कम है। कई समस्याओं की वजह से केजी-डी6 क्षेत्र के उत्पादन में भारी गिरावट आई है। कंपनी का तर्क है कि उत्पादन को बढ़ाने के लिए काफी ऊंचे निवेश की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 18, 2012, 15:58

comments powered by Disqus