Last Updated: Wednesday, May 14, 2014, 14:59
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने केजी-डी6 बेसिन के गैस खरीदारों से स्पष्ट रूप से कहा है कि नए दाम की जब भी मंजूरी मिलेगी, वह एक अप्रैल से ही लागू होंगे। कंपनी गैस की नई दरों को मंजूरी नहीं मिलने के कारण पुरानी दरों पर ही गैस बेचने को मजबूर है जबकि पुराने दाम की समयावधि काफी पहले समाप्त हो चुकी है।