चांदी टूटी, सोने में तेजी जारी - Zee News हिंदी

चांदी टूटी, सोने में तेजी जारी



नई दिल्ली: लिवाली समर्थन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सोने में 60 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई। जबकि बिकवाली दबाब के चलते चांदी में 750 रुपये किलो की गिरावट आई। सोने के भाव 60 रुपये की तेजी के साथ 28180 प्रति दस ग्राम बोले गए।

 

मौजूदा उच्च स्तर पर मुंनाफावसूली की बिकवाली के चलते चांदी के भाव 750 रुपये की गिरावटके साथ 52450 रुपये प्रति किलो बोले गए। चीन में नए साल के बीच एशिया में मांग बढ़ी । जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा। सिंगापुर में सोने के भाव 0.8 प्रतिशत बढ़़कर 1623. 97 डालर प्रति औंस ओर चांदी के भाव 1. 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 29. 58 प्रति औंस हो गए।

 

घरेलू बाजार में सोना 99. 9 शुद्ध और 99. 5 शुद्ध के भाव 60 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28180 और 28040 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23300 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 750 रुपये की गिरावट के साथ 52450 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 205 रुपये की हानि के साथ 52895 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 3000 रुपये की गिरावट के साथ 57000/58000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 19:41

comments powered by Disqus