चांदी में तेजी जारी, सोना स्थिर - Zee News हिंदी

चांदी में तेजी जारी, सोना स्थिर



नई दिल्ली : दिल्ली सर्राफा बाजार में वर्ष 2012 की शुरूआत सकारात्मक रुख के साथ शुरू हुई। स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के चलते चांदी के भाव सोमवार को 250 रुपये की तेजी के साथ 51400 रुपये किलो बोले गए। जबकि छिटपुट लिवाली के चलते सोने के भाव 27640 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहे।

 

बाजार सूत्रों के अनुसार स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के बीच आभूषण निर्माताओं और सिक्का निर्माताओं की मांग बढने से वर्ष 2012 के शुरुआती कारोबारी सत्र में चांदी की कीमतों में तेजी आई। विदेशों के कई बाजारों में क्रिसमस व नये साल के अवकाश के कारण सीमित लिवाली के चलते सोने की कीमतें स्थिर रहीं।

 

स्थानीय बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव पूर्वस्तर क्रमश: 27640 रुपये और 27500 रुपये प्रति दस ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए । गिन्नी में भी 23300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कोई घटबढ़ नहीं हुई। चांदी तैयार के भाव 250 रुपये चढ़कर 51400 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 51300 रुपये किलो बंद हुए।जबकि लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी सिक्का के भाव 1000 रूपये की हानि के साथ 57000 : 58000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 17:44

comments powered by Disqus