चालू खाते का घाटा GDP के 3.8% पर नियंत्रित रहेगी: मोंटेक

चालू खाते का घाटा GDP के 3.8% पर नियंत्रित रहेगी: मोंटेक

नई दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि सरकार इस वर्ष के चालू खाते के घाटे (कैड) को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.8 प्रतिशत के लक्ष्य पर नियंत्रित करने में सफल रहेगी।

भारत-जापान उर्जा फोरम 2013 के मौके पर अहलूवालिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, चालू खाते का घाटे को हम 70 अरब डॉलर पर नियंत्रित करने में सक्षम होंगे। आज आये व्यापार आंकड़ों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि आंकड़े उम्मीद के अनुरूप हैं।

उन्होंने कहा, यह हमारे उम्मीदों के अनुरूप है। हमने कहा था कि आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिये यदि पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के आंकड़े बेहतर प्रतीत न होते हों क्योंकि कोई भी सुधार जून के बाद होने जा रहा है। अहलूवालिया ने कहा, अगस्त के लिए निर्यात के आंकड़े बेहतर हैं, स्वर्ण (आयात) के आंकड़े भी अच्छे हैं। यह कुल मिलाकर पटरी पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 23:45

comments powered by Disqus