Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 18:25
नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को चीनी के निर्यात को पूरी तरह खोलने का निर्णय किया। चीनी निर्यात से मात्रात्मक प्रतिबंध हटा दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने प्याज के न्यूनतम निर्यात मूल्य :एमईपी: की व्यवस्था को भी समाप्त कर दिया है।
सरकार ने प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के चेयरमैन सी रंगराजन की अध्यक्षता में एक समिति के गठन का भी फैसला किया है, जो सरकारी गोदामों में पड़े अधिशेष खाद्यान्न की देखरेख के बारे में नीति बनाएगी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्णय किए गए। कृषि मंत्री शरद पवार ने कृषि जिंसों चीनी, कपास और डेयरी उत्पादांे की निर्यात नीति का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था, जिसके मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई। बैठक में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, कृषि मंत्री शरद पवार, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा तथा खाद्य मंत्री केवी थॉमस भी शामिल हुए।
एक सूत्र ने बताया कि चीनी का निर्यात मुक्त सामान्य लाइसेंस (ओजीएल) के तहत किया जाएगा, पहले आओ पहले भेजो के आधार पर नहीं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 23:55