जनवरी से घट सकती है महंगाई: आरबीआई

जनवरी से घट सकती है महंगाई: आरबीआई

जनवरी से घट सकती है महंगाई: आरबीआई कोलकाता : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने गुरुवार से कहा कि अगले साल जनवरी से महंगाई दर कम होने की उम्मीद है। सुब्बाराव ने यहां रिजर्व बैंक की बोर्ड बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमें उम्मीद है कि मौजूदा कारोबारी साल की चौथी तिमाही से महंगाई दर कम होगी, जिसकी शुरुआत जनवरी से होगी।

यह पूछे जाने पर कि जनवरी से 51 जिलों में लागू होने वाली नकदी हस्तांतरण योजना से क्या महंगाई नहीं बढ़ेगी, उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि महंगाई नहीं बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक 29 जनवरी को तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में महंगाई और विकास के संतुलन पर विचार करेगा।

सुब्बाराव ने कहा कि यह (महंगाई दर) ऊपरी स्तर से नीचे आई है। लेकिन 7.5 फीसदी पर महंगाई अब भी ऊंचे स्तर पर है। इस तरह से रिजर्व बैंक ने यह संकेत दे दिया कि रिजर्व बैंक 18 दिसम्बर को मध्य तिमाही समीक्षा में नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने वाला है। देश की महंगाई दर अक्टूबर में 7.45 फीसदी रही, जो इससे पिछले आठ महीने में निचले स्तर पर है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 20:35

comments powered by Disqus