Last Updated: Monday, March 19, 2012, 14:36
नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि अगले एकाध माह तक महंगाई की दर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा, और उसके बाद यह स्थिर हो जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता के बाद वित्त मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि एकाध माह तक मुद्रास्फीति में उतार चढ़ाव रहेगा। मुझे उम्मीद है कि उसके बाद यह स्थिर हो जाएगी। मुखर्जी ने हालांकि स्पष्ट किया कि महंगाई की दर तेजी से 4 से 4.5 प्रतिशत के स्तर पर नहीं आएगी। पूरे साल के लिए यह 6.5 से 7 प्रतिशत के बीच बनी रहेगी।
खाद्य मुद्रास्फीति के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि प्रमुख कृषि उत्पादों की आपूर्ति में आ रही बाधा को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक गवर्नर डी. सुब्बाराव सभी बातों को ध्यान रखते हुए उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे।
फरवरी में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति घटकर 6.95 प्रतिशत पर आ गई है। 2011 के पूरे साल में यह लगातार उच्च स्तर पर बनी रही। मुखर्जी ने कल कहा था कि महंगाई के नीचे आने के मद्देनजर वह आगामी महीनों में रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 20:06