Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 12:16

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: बिकवाली की वजह से सोने की कीमत में लगातार गिरावट जारी है। सोने की कीमत मंगलवार को दो साल के नीचले स्तर को छू गई। एमएसीएक्स के मुताबिक सोने की कीमत जून तक 25,270 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पिछले दो साल से नीचले स्तर पर चला गया है। निवेशकों में गिरते भाव के चलते निवेश को लेकर काफी चिंता है।
आज भारतीय बाजार में सोने की कीमत इस प्रकार है:-
(सोना प्रति 10 ग्राम, चांदी प्रति किलोग्राम)
मुंबई: सोना- 27,415 रुपए चांदी-48,520 रुपए
दिल्ली: सोना-27,600 रुपए चांदी-48,000 रुपए
चेन्नई: सोना-27,500 रुपए, चांदी-48,150 रुपए
कोलकाता: सोना-27,610 रुपए, चांदी-46,500 रुपए
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 11:58