जानिए, आज भारत में कहां क्या है GOLD का भाव -Gold price today: City wise

जानिए, आज भारत में कहां क्या है GOLD का भाव

जानिए, आज भारत में कहां क्या है GOLD का भावज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: बिकवाली की वजह से सोने की कीमत में लगातार गिरावट जारी है। सोने की कीमत मंगलवार को दो साल के नीचले स्तर को छू गई। एमएसीएक्स के मुताबिक सोने की कीमत जून तक 25,270 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पिछले दो साल से नीचले स्तर पर चला गया है। निवेशकों में गिरते भाव के चलते निवेश को लेकर काफी चिंता है।

आज भारतीय बाजार में सोने की कीमत इस प्रकार है:-

(सोना प्रति 10 ग्राम, चांदी प्रति किलोग्राम)

मुंबई: सोना- 27,415 रुपए चांदी-48,520 रुपए

दिल्ली: सोना-27,600 रुपए चांदी-48,000 रुपए

चेन्नई: सोना-27,500 रुपए, चांदी-48,150 रुपए

कोलकाता: सोना-27,610 रुपए, चांदी-46,500 रुपए

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 11:58

comments powered by Disqus