Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 14:29
हैदराबाद : बुनियादी ढांचा उद्योग से जुड़ी जीवीके की अल्फा कोल तथा रेल परियोजना को आस्ट्रेलिया में क्वीन्सलैंड सरकार से पर्यावरण मंजूरी मिल गई है। 6.4 अरब डालर (करीब 35,000 करोड़ रुपये) की लागत वाली यह परियोजना गैलिलि बेसिन में स्थित है। जीवीके के बयान के अनुसार पर्यावरण मंजूरी मिलना कंपनी के लिये बड़ी उपलब्धि है।
बहरहाल, क्वींसलैंड सरकार ने अलग बयान जारी कर कहा कि आस्ट्रेलिया का संघीय पर्यावरण मंत्रालय को अभी परियोजना का आकलन करना बाकी है। अल्फा परियोजना का परिचालन हैंकोक कोल कर रही है। इसमें 79 प्रतिशत हिस्सेदारी जीवीके के पास तथा 21 प्रतिशत हिस्सेदारी दुनिया की सबसे धनाढ़्य महिला गीना राइनहर्ट के पास है।
कंपनी के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक जीवीके रेड्डी ने कहा कि इससे समूह को अलफा परियोजना के लिये वित्त पोषण की व्यवस्था करने तथा अंतिम खनन मंजूरी लेने के रास्ता साफ होगा। रेड्डी ने कहा कि हम समयबद्ध एवं जिम्मेदार तरीके से विश्व स्तर की परियोजना समय पर पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इससे अंतत: राज्य को फायदा होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 14:29