जून में टाटा मोटर्स की बिक्री 84,458 वाहनों की रही

जून में टाटा मोटर्स की बिक्री 84,458 वाहनों की रही

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने आज कहा कि जून में उसकी वैश्विक बिक्री 84,458 वाहनों की रही जिसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री शामिल है।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस दौरान जगुआर ब्रांड के कारों की बिक्री 6,182 इकाइयों की रही, जबकि लैंड रोवर की बिक्री 24,354 इकाइयों की रही।

लग्जरी ब्रांड जगुआर और लैंड रोवर की कुल बिक्री 30,536 इकाइयों की रही। जून में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 42,881 इकाइयों की रही, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 41,577 इकाइयों की रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 21:45

comments powered by Disqus