Last Updated: Friday, May 17, 2013, 10:16

नई दिल्ली : सिटीग्रुप के पूर्व प्रमुख व्रिकम पंडित जेएम फिनांशल के प्रस्तावित बैंकिंग उप्रकम की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा वह इस वित्तीय सेवा फर्म में रणनीतिक निवेश भी करेंगे।
भारत में जन्में पंडित जेएम फिनांशल में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए कभी अपने कारोबार सहयोगी रहे हरि अय्यर एंड एसोसिएट्स से हाथ मिलाएंगे। इसके तहत वे 45 करोड़ रुपये मूल्य के वारंट खरीदेंगे।
पंडित की जेएम फिनांशल की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) में निवेश की योजनाएं भी हैं।
जेएम फाइनेंशियल अपने प्रस्तावित बैंकिंग उप्रकम के लिए पंडित को गैर कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त करेगी। बयान के अनुसार पंडित तथा हरी अय्यर के पास प्रस्तावित बैंक में शेयर खरीदने का अधिकार होगा।
पंडित के अनुसार उनका भारत के दीर्घकालिक वृद्धि परिदृश्य में भरोसा है। जे एम फाइनेंशियल देश की जरूरतों के हिसाब से बैंकिंग व वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करा सकती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 10:16