Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 09:58
सिटी ग्रुप आने वाले कुछ महीने में दुनिया भर में 4,500 लोगों की छंटनी करेगा। वैश्विक आर्थिक महौल में नरमी को देखते हुए अमेरिकी वित्तीय इकाई ने लागत कटौती में उपायों के तहत यह कदम उठाने का निर्णय किया है।