जेड-10 लौटाने की रिपोर्ट गलत : ब्लकबेरी

जेड-10 लौटाने की रिपोर्ट गलत : ब्लकबेरी

जेड-10 लौटाने की रिपोर्ट गलत : ब्लकबेरीमांट्रियल : स्मार्टफोन बनाने वाली ब्लकबेरी ने उस ब्रोकरेज रिसर्च पत्र को शुक्रवार को ‘गलत व दिग्भ्रमित’ करने वाला बताया जिसमें दावा किया गया था कि उपभोक्ता कंपनी के नये जेड 10 हैंडसेट लौटा रहे हैं।

वाटरलू की इस कंपनी ने कहा है कि वह अमेरिकी तथा कनाडाई शेयर बाजार नियमों से इसकी जांच का आग्रह करेगी कि यह रिसर्च नोट किस आधार पर जारी किया गया। यह रिसर्च नोट डेटविलर फेंटन का है।

ब्लकबेरी के मुख्य कार्यकारी थारस्टेन हेइंस ने कहा,‘ब्लकबेरी जेड10 की ब्रिकी हमारी अपेक्षा के अनुसार ही है। हमारी जानकारी के हिस्सा से ग्राहक इस फोन से संतुष्ट हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 21:56

comments powered by Disqus