Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 14:49
वाइन सिर्फ पीने के लिए नहीं, बल्कि निवेश का भी अच्छा विकल्प है। फाइन वाइन इन्वेस्टमेंट ब्रोकरेज बोर्दो बौर्डाक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रॉबिन खन्ना ने कहा कि शराब सिर्फ पीने के लिए नहीं है, बल्कि पुरानी वाइन में निवेश करने के इच्छुक लोगों को यह 10 से 15 फीसद का सालाना रिटर्न दे सकती है। पुरानी या विंटेज वाइन की मांग लगातार बढ़ रही है। लोग संग्रहण के लिए पुरानी वाइन चाहते हैं।