Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 19:13

मुंबई : टाटा संस ने समूह चेयरमैन साइरस मिस्त्री की अध्यक्षता में नयी समूह कार्यकारी परिषद (जीईसी) गठित की है जो मौजूदा समूह कारपोरेट केन्द्र तथा समूह कार्यकारी कार्यालय द्वारा निभाई जाने वाली तमाम जिम्मेदारियों को संभालेंगी। टाटा संस ने एक बयान में कहा है कि इस परिषद का उद्देश्य समूह चेयरमैन को रणनीतिक व परिचालनगत समर्थन उपलब्ध कराना है।
इसके साथ ही टाटा समूह ने अंर्स्ट एंड यंग के एन एस राजन को नया सदस्य तथा समूह का नया मुख्य मानव संसाधन अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है। परिषद के अन्य सदस्यों में मुकुंद गोविंद राजन, बीएसई के पूर्व प्रमुख मधु कन्नन हैं। राजन टाटा ब्रांड तथा संचार को जबकि कन्नन व्यापार विकास के प्रमुख होंगे।
टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है। कंपनी ने कहा है कि जीईसी की अध्यक्षता चेयरमैन मिस्त्री करेंगे तथा इसमें टाटा संस के अन्य शीर्ष कार्यकारी शामिल होंगे। जीईसी समूह की विभिन्न कंपनियों के बोर्ड, सीईओ तथा शीर्ष प्रबंधन के साथ मिलकर काम करेगी। जीईसी के बाकी सदस्यों की घोषणा बाद में की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 19:13