टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 4 फीसदी घटी

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 4 फीसदी घटी

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 4 फीसदी घटी नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री सितंबर महीने में पिछले वर्ष के इसी माह के मुकाबले 4 प्रतिशत घटकर 1,03,656 इकाई रही। यात्री वाहनों की बिक्री कम होने से कंपनी की वैश्विक बिक्री घटी है।

टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि आलोच्य महीने में जगुआर लैंड रोवर के लक्जरी ब्रांड की बिक्री 26,461 इकाई रही जो पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 4 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने कहा कि कुल यात्री वाहनों की बिक्री इस वर्ष सितंबर महीने में 48,895 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 11 प्रतिशत कम है।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 54,761 इकाई रही। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 12:09

comments powered by Disqus