टेक महिंद्रा अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा

टेक महिंद्रा अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा

मुंबई : आईटी कंपनी टेक महिंद्रा का 30 जून को समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 686.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 540.5 करोड़ रुपये रहा था। विनिर्माण, मीडिया और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में व्यापक वृद्धि के चलते कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की कंपनी की आमदनी तिमाही के दौरान 21.7 प्रतिशत बढ़कर 4,103.2 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,372.7 करोड़ रुपये रही थी।

टेक महिंद्रा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन विनीत नैयर ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमने इस तिमाही में भारतीय कारपारेट जगत के सबसे बड़े में से एक विलय को पूरा करने में सफलता हासिल की है। इस साल जून में टेक महिंद्रा ने महिंद्रा सत्यम का विलय पूरा कर लिया है। इससे देश की पांचवीं सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी अस्तित्व में आई है। इससे पहले जनवरी-मार्च, 2013 तिमाही की तुलना में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 36.2 फीसदी इजाफे के साथ 637.7 करोड़ रपये रहा था। 30 जून को समाप्त तिमाही के अंत तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 83,063 रही, जिसमें से सॉफ्टवेयर पेशेवरों की संख्या 53,337, बीपीओ की संख्या 23,269 और सहायक स्टाफ की संख्या 6,457 थी। तिमाही के अंत तक टेक महिंद्रा के पास नकदी और नकदी जैसी अन्य राशि 3,655 करोड़ रपये थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 16:38

comments powered by Disqus