टेक महिंद्रा ने किया कॉमवीवा का अधिग्रहण

टेक महिंद्रा ने किया कॉमवीवा का अधिग्रहण

टेक महिंद्रा ने किया कॉमवीवा का अधिग्रहणनई दिल्ली : साफ्टवेयर सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा ने मोबाइल मूल्यवर्धित सेवा प्रदान करने वाली कंपनी कॉमवीवा का 260 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने की सोमवार को घोषणा की। कंपनी कॉमवीवा में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है।

अधिग्रहण के बाद नई कंपनी का नाम महिंद्रा कॉमवीवा होगा। भारती समूह, कॉमवीवा में बहुलांश हिस्सेदार है।

टेक महिंद्रा ने कहा कि भारती समूह गुड़गांव स्थित कॉमवीवा में बहुलांश शेयरधारक है, लेकिन अधिग्रहण के बाद कंपनी में भारती की कितनी हिस्सेदारी रह जाएगी, इस पर टिप्पणी करने से टेक महिंद्रा ने इनकार किया।

कंपनी ने कहा कि अधिग्रहण सौदे के बाद कॉमवीवा में मौजूदा प्रवर्तकों की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी रहेगी।

टेक महिंद्रा के उपाध्यक्ष विनीत नय्यर ने कहा, अपने ग्राहकों के लिए एक संपूर्ण एवं व्यापक साझीदार बनने के हमारे विजन की दिशा में यह अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण कदम है। हमेशा की तरह, हमें भरोसा है कि हम अपने शेयरधारकों के लिए इसे एक सफल उपक्रम बनाएंगे।

सौदे के मुताबिक, टेक महिंद्रा शुरुआत में 125 करोड़ रुपए नकदी का भुगतान करेगी, जबकि शेष 135 करोड़ रुपए का भुगतान पांच वर्षों में करेगी। इस महीने टेक महिंद्रा का यह दूसरा अधिग्रहण है।

इससे पहले, कंपनी ने हाल ही में हच की कॉल सेंटर इकाई हचीसन ग्लोबल सर्विसेज का 8.71 करोड़ डॉलर (484.03 करोड़ रुपए) में अधिग्रहण किया। (एजेंसी)



First Published: Monday, September 17, 2012, 19:43

comments powered by Disqus