Last Updated: Monday, December 24, 2012, 16:38

पुडुचेरी : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि प्रत्यक्ष नकदी अंतरण एक आसान तथा त्रुटिरहित योजना है, जो लक्षित वर्ग के लोगों के लिए पेश की जा रही है।
पुडुचेरी सरकार और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकिंग प्रौद्योगिकी की उपलब्धता के साथ यह योजना जटिल व्यवस्था ना होकर एक आसान कार्यक्रम है। बैठक का आयोजन राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने किया था।
चिदंबरम ने कहा, बैंकिंग प्रौद्योगिकी ब्लैक बॉक्स प्रौद्योगिकी नहीं है और इसमें गलती, भ्रष्टाचार या मानवीय हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है। सरकार देशभर में लक्षित वर्ग को विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी के 2,00,000 करोड़ रुपये जारी करने जा रही है। सरकार का इरादा इस योजना को 2013 के अंत तक देशभर में लागू करने का है।
उन्होंने बैंकरों और अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना में लाभार्थियों को शामिल किया जाना सुनिश्चित करें। इन लोगों को पुडुचेरी में लागू की जाने वाली केंद्र द्वारा प्रायोजित 15 योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए।
चिदंबरम ने भरोसा जताया कि पहली जनवरी से पुडुचेरी में यह योजना सफलतापूर्वक शुरू हो जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 24, 2012, 16:38