'डीजल नहीं होगा नियंत्रण मुक्त' - Zee News हिंदी

'डीजल नहीं होगा नियंत्रण मुक्त'



दिल्ली : सरकार की डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त करने की कोई योजना नहीं है लेकिन चाहती है कि उपभोक्ता पेट्रोल दाम में हर पखवाड़े होने वाले बदलाव के आदी हो जाएं।

 

पेट्रोलियम राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, डीजल या एलपीजी के दाम को नियंत्रण मुक्त करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है क्योंकि उनका सामान्य कीमतों पर भारी असर है।

 

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पिछले साल जून में पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त कर दिया था जबकि डीजल, घरेलू रसोई गैस तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के केरोसीन के दाम अब भी उसके नियंत्रण में है। सार्वजनिक तेल कंपनियों को लागत से कम कीमत पर उत्पाद बेचने के कारण अच्छा खासा नुकसान हो रहा है।
सिंह ने कहा कि डीजल या एलपीजी कीमतों में वृद्धि का फैसला करने के लिए मंत्री समूह की बैठक तय नहीं है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 5, 2011, 23:14

comments powered by Disqus